चुनाव और कोरोना से बचाव, दोनों पर गंभीरता से कार्य करेगी पुलिस: बरिंदरजीत सिंह

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर के पूर्व एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के स्थानांतरण के बाद नए एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने चार्ज संभाल लिया है। इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराना अपनी मुख्य प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि कोविड के इस संकट काल में नियमों को पूर्ण कराते हुए चुनाव को शांतिपूर्ण कराया जाना उनका प्रयास रहेगा। किसी तरह की कोई ढ़ील नहीं दी जायेगी, कोविड गाइडलाइन का पूर्णतयः पालन कराया जायेगा। जिले में यदि फोर्स की कमी है तो उसे जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा। वहीं एफएसटी व एसएसटी को वायररलेस नेटवर्क से जोड़ने का काम भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऊधमसिंह नगर जिला अन्य कुछ प्रदेशों व जिलों से सटा है, जिसके चलते पूरी मानिटरिंग की जायेगी। हर गतिविधि पर पैनी नजर रहेगी। वहीं अन्य प्रदेश के कप्तानों से समन्वय बनाकर व बातचीत करकर पुलिसिंग को लेकर रणनीति बनाई जायेगी।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *