



सत्ता गल्ला विक्रेताओं ने महापौर को बताई समस्याएं
रूद्रपुर। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने नई राशन वितरण व्यवस्था को लेकर आ रही दिक्कतों से महापौर विकास शर्मा को अवगत कराते हुए समस्याओं के निराकरण की गुहार लगाई। महापौर ने मामले को सीएम से वार्ता का आश्वासन दिया।
ऑल इंडिया फेयर प्राईस शॉप डीलर्स फैडरेशन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र बांगा के नेतृत्व में गुरूवार को सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने नगर निगम में महापौर विकास शर्मा से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या बताई। गल्ला विक्रेताओं ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा ई-पॉस मशीन द्वारा राशन वितरण व्यवस्था अप्रैल 2025 से लागू की है। जिले के राशन विक्रेता इस व्यवस्था का स्वागत करते हैं लेकिन फिलहाल इसको लेकर कई दिक्कतें आ रही है। उन्होंने कहा कि जिला उधम सिंह नगर में राशन विक्रेताओं की समस्याओं के दृष्टिगत फिलहाल पुरानी व्यवस्था किया जाना न्याय संगत है। गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि संपूर्ण जानकारी के अभाव में अधिकांश राशन डीलर नई ई-पास मशीन व्यवस्था को ठीक से संचालित नहीं कर पा रहे हैं। इसमें कुछ व्यवहारिक दिक्कतें आ रही है। लिहाजा इसे सीखने के लिए पूर्व की तरह लगभग आठ माह का समय दिया जाये। उन्होनंे कहा कि ई पास मशीन द्वारा राशन वितरण करने में एक राशन कार्ड पर बीस से पच्चीस मिनट का समय लग रहा है। जिससे दुकान पर कार्ड धारकों की भीड़ बढ़ जायेगी जिससे कार्ड धारकों में विक्रेता के खिलाफ असंतोष पैदा होगा। इसके साथ ही राशन डीलरों ने कहा कि विभाग द्वारा गोदामों पर सरकारी कांटे अभी तक नहीं लगाये गये हैं जिस कारण विक्रेता को गोदाम से तोल कर राशन नहीं मिल पा रहा है। राशन डीलरों ने महापौर से मामले में हस्तक्षेप की मांग की। जिस पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि राशन वितरण व्यवस्था जनहित से जुड़ा महत्वपूर्ण विषय है। इसको लेकर आ रही दिक्कतों के सम्बंध में शीघ्र ही शासन स्तर पर वार्ता की जायेगी और जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री को भी मामले से अवगत कराया जायेगा।
मेयर से मिलने वालों में ऑल इंडिया फेयर प्राईस शॉप डीलर्स फैडरेशन के महानगर अध्यक्ष मदन लाल खन्ना, अशोक घई, सतीश कुमार, रेखा मण्डल, अनिल कुमार, पूनम रानी, रमेश चन्द्र शर्मा, वीरा पाल, अमित सैनी, सुरेन्द्र पाल, राजवती, ईश्वर शर्मा, मुन्ना लाल अग्रवाल, हरचरन, शकुंतला देवी, अजय शर्मा, पंकज मलिक, रामौतार, अजय गुप्ता, रवि खुराना, अतुल कुमार, जयप्रकाश, राधेश्याम, नरेश सागर, केला देवी, सुशील कुमार, ज्ञान प्रकाश दुबे, राजेनद्र शर्मा, जसपाल सिंह,परम हंस, राजेश अग्रवाल, मनी, अमित बांगा, दान सिंह, रविन्द्र कुमार, सोहन लाल गुप्ता आदि शामिल थे।