



रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेशभर में आचार संहिता लगा दी है, जिसके अनुरुप नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जिला प्रशासन शिकंजा कसेगा। प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद ऊधमसिंह नगर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने प्रेस वार्ता कर आचार संहिता व चुनाव के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपयों से अधिक लेकर नहीं घूम सकता। यदि ऐसा पाया जाता है तो उक्त व्यक्ति को उन पैसों का ब्यौरा देना पड़ेगा।
इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा कि उत्तराखण्ड में दूसरे चरण में मतदान होने हैं। जिसकी अधिसूचना 8 जनवरी को जारी कर दी गई है। 21 जनवरी तक प्रत्याशी अपने नाम प्रस्तुत कर सकते हैं। जिसके बाद 29 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जायेगी व 31 जनवरी तक प्रत्याशी नाम वापसी ले सकते हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार 14 फरवरी को मतदान होगा व 10 मार्च को मतगणना की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा कि विजय प्रत्याशी को जलूस, शक्ति प्रदर्शन आदि की अनुमति नहीं होगी। जिलधिकारी श्री पंत ने कहा कि चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, नियमों का कढ़ाई से पालन कराया जायेगा, 14 जनवरी तक रैली, शक्ति प्रदर्शन, नुक्कड़ सभाएं आदि नहीं की जा सकेंगी। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिसका उल्लंघन करने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। शराब तस्करों पर लगाम लगानी शुरु कर दी गई है।
कोरोना को देखते हुए बढ़ाया गया समय
कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा मतदान का समय एक घण्टा बढ़ा दिया गया है। वहीं 1 बूथ में पूर्व में 1500 मतदाथा थे, जिसको घटाकर 1250 मतदाता कर दिया गया है। जिले में 395 संवेदनशील व 464 अति संवेदनशील मतदान क्षेत्र हैं।
20301 नए मतदाता करेंगे अपने पहले मत का इस्तेमाल
ऊधमसिंह नगर जिले में इस बार 20301 नए मतदाता अपने पहले मत का इस्तेमाल करेंगे। बता दें जिलेभर में कुल 12 लाख 97 हजार 990 मतदाता हैं, जिसमें 6 लाख 75 हजार 426 पुरुष व 6 लाख 22 हजार 468 महिलाएं शामिल हैं। साथ ही 20 हजार 301 मतदाता 18 साल से ऊपर के हैं व आरक्षित मतदारा 11 हजार 466 हैं।
पुलिस की रहेगी सख्ती, 81 उड़नदस्ते रखेंगे नजर
चुनाव को लेकर पुलिस भी सक्रिय हो गई है। आचार संहिता लगने के बाद से ही 81 उड़नदस्ते सक्रिय हो गए हैं। वहीं करीब 2600 पुलिसकर्मियों व अधिकारियों की देखरेख में चुनाव को संपन्न कराया जायेगा। जिसमें 8 एएसपी व सीओ, 23 इंस्पेक्टर, 401 एसआई शामिल रहेंगे। वहीं 14 कंपनी पीएसी व 37 कंपनी सीआरपीएफ भी तैनात रहेंगे। जानकारी देते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि केंद्र से 37 कंपनी सीआरपीएफ की रहेंगी वहीं 3 कंपनी एसएसपी भी तैनात रहेगी। चुनाव में अनुशासनहीनता बर्दाश नहीं की जायेगी। शराब माफियाओं पर लगाम लगाई जायेगी व आबाकारी विभाग के साथ मिलकर शराब के ठेकों आदि पर भी पूरी नजर रखी जायेगी।