




नगर कीर्तन की तैयारियां जोरशोर से
काशीपुर। गुरू गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार, 5 जनवरी को काशीपुर नगर में निकलने वाले भव्य नगर कीर्तन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। श्री गुरु नानक इण्टर कालेज काशीपुर, श्री गुरु नानक गर्ल्स इण्टर कालेज काशीपुर एवं पंथ रतन बाबा हरबंस सिंह एकेडमी के छात्र/छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। बच्चों में नगर कीर्तन को लेकर अत्यधिक उत्साह बना हुआ है। विद्यालय के प्रबन्धक बाबा सुरेन्दर सिंह (कार सेवा) द्वारा तीनों विद्यालय की तैयारियों का जायजा लिया गया साथ ही छात्र/छात्राओं को नगर कीर्तन पर बढ-चढ़ कर प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर स. जोगेन्दर सिंह छीना, स. सरजिन्दर सिंह, स. कुलवन्त सिंह, स. सतपाल सिंह, स. जगमोहन सिंह (बंटी) के साथ-साथ तीनों विद्यालयों की प्रधानाचार्या एवं अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।



