रामनगर। रामनगर डिग्री कॉलेज में एनसीसी के छात्र-छात्राओं को परीक्षा में न बैठने दिये जाने पर छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष मेहरा ने रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय रामनगर में एनसीसी में कुल 58 छात्र-छात्राएं शामिल हैं, जिनमें से 43 बच्चों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जा रहा है। जिसका जिम्मेदार उन्होंने महाविद्यालय एनसीसी के एएनओ डी.एन. जोशी को ठहराया है। उन्होंने कहा कि वह छात्र हित के लिए सदैव लड़ाई लड़ते रहेंगे। छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष मेहरा ने चेतावनी दी है कि यदि कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले में कोई निर्णय नहीं लिया तो वह कल आत्मदाह करेंगे, जिसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन होगा।