ईमानदार मंत्री अजय भट्ट जी की तारीफ प्रधानमंत्री जी भी करते हैं: राजनाथ सिंह
काशीपुर – केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने काशीपुर में आज जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी श्री अजय भट्ट की जमकर तारीफ की। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अजय भट्ट को न सिर्फ ईमानदार नेता बताया बल्कि कहा कि मैं ही नहीं हमारे प्रधानमंत्री मोदी भी अजय भट्ट की तारीफ करते हैं।
काशीपुर में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने सांसद अजय भट्ट को भले ही कितना जानते हो लेकिन मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं वह केंद्र में मेरे साथ रक्षा मंत्रालय संभालते हैं और रक्षा मंत्रालय का भारी भरकम बजट होता है लेकिन जिस ईमानदारी के साथ अजय भट्ट जी ने रक्षा मंत्रालय में काम किया है हमें अजय भट्ट जी पर गर्व है और यहां के संसदीय क्षेत्र की जनता पर भी गर्व है क्योंकि उन्होंने अजय भट्ट जी जैसे ईमानदार नेता को चुना है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हर कोई जनता की हर अपेक्षा हर अपेक्षा पूरी नहीं कर सकता लेकिन जिस ईमानदारी के साथ अजय भट्ट जी ने काम किया है आज पूरे देश में कोई भी उनके ऊपर भ्रष्टाचार का एक दाग भी नहीं लग सकता। राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी इस ईमानदारी की मैं ही नहीं बल्कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी भी जमकर तारीफ करते हैं।
ललित मिगलानी
मीडिया प्रभारी
नैनीताल उधमसिंह नहर लोकसभा क्षेत्र