



रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले में हाईकोर्ट के आदेश पर लाउडस्पीकर उतारने की कार्यवाही की गई है। जिसमें जिलेभर से लाउड स्पीकर को हटाया गया है। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी थानों चौकियों को धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के प्रतिबंध के संबंध में निर्देशित किया गया था। जिस क्रम में दिनाक गत दिवस थाना काशीपुर अंतर्गत उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में धार्मिक स्थलों से ध्वनियंत्रो अतिक्रमण के तहत आवश्यक कार्यवाही करते हुये नायब तहसीलदार के हमराह चौकी प्रभारी बांसफौड़ान पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्रार्गत के कुल 11 धार्मिक स्थलों, मन्दिर तथा मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवायें गये। जिसकी सभी धर्मों के लोगों के द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा भविष्य में भी अभियान को जारी रखने की हिदायत दी गयी।
इन जगहों से हटाए गए लाउडस्पीकर:-
1- जामा मस्जिद मौहल्ला बांसफौड़ान
2- चांद मस्जिद मौहल्ला पंजाबी सराय
3- शिव मन्दिर मौहल्ला थाना साबिक
4- बिलाल मस्जिद मौहल्ला अल्लीखां
5- मोती मस्जिद मौहल्ला अल्लीखां
6- मदीना मस्जिद मौहल्ला अल्लीखां
7- घोसिया मस्जिद कब्रिस्तान
8- शानि मन्दिर शमशान घाट गंगेबाबा रोड़
9- उदासीन बड़ा गंगेबाबा रोड
10- जामा मस्जिद
11- घोसिया मस्जिद
इस आदेश के अनुपालन में कोतवाली बाजपुर पुलिस द्वारा भी माह रमजान के दौरान अमन कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी थी। मीटिंग में धार्मिक स्थलो में लगे लाउडस्पीकर को हटाये जाने को लेकर उच्च न्यायालय के आदेश को स्पष्ट रूप से अवगत कराया गया था। मीटिंग में उपस्थित लोगो द्वारा इस पर सहमति व्यक्त की गयी थी । इसके उपरान्त क्षेत्रार्न्तगत 04 मस्जिदो से लाउडस्पीकर भी हटाये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन में जनपद उधम सिंह नगर के अन्य थानों में भी सभी संप्रदाय के लोगों के साथ मीटिंग की जा रही है, न्यायालय के आदेशों का अनुपालन किया जाएगा।