ओरिसन स्कूल कुंडेश्वरी काशीपुर में मदर्स-डे पर कार्यक्रम आयोजित

खबरे शेयर करे -

ओरिसन स्कूल कुंडेश्वरी काशीपुर में मदर्स-डे पर कार्यक्रम आयोजित

काशीपुर ओरिसन स्कूल मैं मदर्स-डे मनाया गया। मदर डे के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से हमारे जीवन में मां का महत्व बताया गया। विद्यार्थियों ने मातृ दिवस पर कविता, कहानी नृत्य लघु नाटिका प्रस्तुत की। उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दिन विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य संगीत प्रस्तुत किए।
स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती उमा वात्सल्य ने मां की महिमा का वर्णन करते हुए उसेे त्याग, प्रेम, दया और स्नेह की मूर्ति बताया, जिसकी छाया में मनुष्य ही नहीं देवता भी स्वयं को आनंदित अनुभव करते हैं। उन्होंने कहा कि मां ही बच्चे की मूक भाषा को समझती है। स्कूल प्रिंसिपल श्री जगतार सिंह पन्नू ने कहा कि केवल इसी दिन नहीं बल्कि प्रत्येक दिन हमें अपनी मां का शुक्रिया अदा करना चाहिए, जिसने हमें हमारा अस्तित्व प्रदान किया।


खबरे शेयर करे -