6 वर्षों में फ्लाई ओवर का कार्य पूर्ण ने होने पर कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन
काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज काशीपुर की पांच ज्वलंत समस्याओं के निराकरण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया । कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने बताया कि नगर क्षेत्र में पिछले लगभग 6 वर्षों से फिलाई ओवर का कार्य चल रहा है, उनका आरोप है कि पिछले 6 वर्षों में कार्यदाई संस्था ने निर्माण पूर्ण को लेकर तारीख पर तारीख तारीख पे तारीख दी, लेकिन आज तक फ्लाई ओवर का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया। पिछली बार कार्यदाई संस्था ने 15 दिसंबर 2023 को फ्लाई ओवर का कार्य पूरा होने का आश्वासन दिया था, लेकिन उसका टाइम भी निकल चुका है, उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने भी कार्य पूर्ण होने को लेकर कई बार कार्यदाई संस्था से वार्ता कर तारीख दी लेकिन फ्लाई ओवर आज भी जस का तस है। उनके पुत्र विधायक त्रिलोक सिंह चीमा भी उनके नक्शे कदम पर चल रहे हैं, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने तीखे लहज़े में कहां की अगर काशीपुर के फ्लाई ओवर के साथ-साथ काशीपुर की अन्य ज्वलंत समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तो महानगर कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक का घेराव करेंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उनकी होगी। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काशीपुर की पांच ज्वलंत समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सोपा। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, नरेंद्र चंद बाबा, प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अलका पाल, प्रदेश सचिव अरुण चौहान, जितेंद्र सरस्वती, इंदुमान, शेख अब्दुल अजीज कुरैशी, शशांक सिंह, राशिद फारुखी, मंसूर अली मंसूरी, विमल गुड़िया, राजू छीना, राहुल रमनदीप कंबोज मोहम्मद हनीफ गुड्डू आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे