



रुद्रपुर। शहर के व्यापारियों का चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी है। चौथे दिन मंगलवार को भी व्यापारियों ने विरोध जताया। शहर के व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में ताली व थाली बजाकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद व्यापारी प्रशासन मुर्दाबाद के नारों के साथ भगत सिंह चौक होते हुए पुनः धरना स्थल पर पहुंचे।
बता दें जी-20 सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है। जिसके चलते प्रशासन द्वारा हाईवे पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है। रुद्रपुर स्थित रोडवेज के सामने करीब 150 दुकानें अतिक्रमण की जद में है। जिसपर प्रशासन व एनएचएआई द्वारा पीला पंजा चलाने का निर्देश दिया गया है, इसकी सूचना उन दुकानस्वामियों को भी दे दी गई है। जिससे गुस्साए व्यापारी बीते चार दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं और अनिश्चितकालीन के लिए दुकानें भी बंद किये हुए हैं। जिसके बाद आज चौथे दिन भी व्यापारियों ने ताली व थाली बजाकर विरोध जताया। व्यापारियों की मांग है कि उनकी दुकानों को ध्वस्त न किया जाये।