केंद्र सरकार द्वारा लागू जीएसटी के विरोध में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने की प्रेस वार्ता

खबरे शेयर करे -

*केंद्र सरकार द्वारा लागू जीएसटी के विरोध में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने की प्रेस वार्ता*

 

 

काशीपुर। केन्द्र सरकार द्वारा

घोषित जीएसटी के बाद से व्यापारियों ने सर्वे के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के आह्वान पर पूरे प्रदेश में विरोध शुरू कर दिया है। इसी क्रम में रामनगर रोड स्थित एक होटल में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर आगामी आंदोलन की रणनीति का खुलासा किया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के कुमाऊं प्रभारी अश्वनी छाबड़ा ने कहा कि पांच प्रतिशत खाने-पीने की वस्तुओं पर टैक्स लगाया गया उसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी अधिकारी तमाम जगह पर व्यापारियों का उत्पीड़न जीएसटी के नाम पर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा देने वाले व्यापारी पर दिन प्रतिदिन दबाव बनाकर उससे ज्यादा टैक्स वसूलने की नीति बंद होनी चाहिए। किसी भी नगर क्षेत्र में ऐसे सर्व/छापे डालने आए अधिकारियों का घेराव किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसके लिए नगर व जिला इकाइयों को कहा गया है कि वे आपसी सामंजस्य बनकर अपने सहयोगी संगठनों के माध्यम से सर्वे/छापे का विरोध करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के निर्देश पर विरोध की इस मुहिम को प्रदेश महामंत्री द्वारा संचालित किया जाएगा। इसी क्रम में आज प्रदेश संगठन की सभी जिला इकाइयों/महानगर इकाइयों द्वारा अपने-अपने जिला/महानगर मुख्यालयों पर प्रेस वार्ता कर जीएसटी सर्वे का विरोध करने की नीति को व्यापक रूप से दिया गया। छाबड़ा ने कहा कि कोरोना के बाद से लगातार व्यापारी अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्रियों से मिलकर अपने प्रतिवेदन देता रहा है, लेकिन आज तक व्यापारी समाज की एक भी मांग प्रदेश व केन्द्र सरकार ने पूरी नहीं की है, उल्टा अब व्यापारियों को धमका कर टैक्स बढ़ाने की मुहिम चला दी है। व्यापारियों का आरोप है कि जीएसटी काउंसिल द्वारा जीएसटी का सरलीकरण करने के बजाए और पेचीदा बना दिया गया है। वर्तमान में 18 जुलाई से खाद्यान्नों पर 5 प्रतिशत का टैक्स लगा दिया गया है और अन्य कई वस्तुओं पर टैक्स रेट बढ़ाए गए हैं। संगठन की सभी 381 इकाइयां इसका पुरजोर विरोध करेंगी। जीएसटी सर्वे/छापे पूरी तरह बंद नहीं हुए तो सरकार के विरु( प्रदेश व्यापी आन्दोलन किया जायेगा और फिर भी सरकार नहीं मानी तो प्रदेश बंद की घोषणा करनी पड़ सकती है। प्रेस वार्ता के दौरान व्यापार मण्डल के प्रदेश मीडिया प्रभारी दिलप्रीत सिंह सेठी, जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग, महानगर अध्यक्ष प्रभात साहनी, महामंत्री अमन बाली, मुशर्रफ हुसैन, विक्की सौदा, रोहित चावला आदि थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *