अंडरपास के निर्माण को लेकर जन आंदोलन किया जाएगा

खबरे शेयर करे -

अंडरपास के निर्माण को लेकर जन आंदोलन किया जाएगा

 

किसान नेता बलदेव राज छाबड़ा ने दी धमकी

 

रुद्रपुर किसान एकता संघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बलदेव राज छाबड़ा ने धर्मपुर मटकोटा से ओमेक्स की ओर जाने वाले रेलवे अंडरपास को लेकर प्रेस वार्ता की इस दौरान उन्होंने अंडर पास के निर्माण में देरी पर नाराजगी जताते हुए जन आंदोलन की धमकी दी है ल किसान नेता और वरिष्ठ समाजसेवी बलदेव राज छाबड़ा ने प्रेस वार्ता में कहा कि एक अंडर पास बनने से लाखों लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में बड़ा लाभ होगा

उन्होंने कहा कि साल 2009 में ओमेक्स की सड़क पर जब दीवार बनाकर रास्ता रोका जा रहा था तो उन्होंने एक बड़ा आंदोलन चलाकर उस दीवार को बनने से रोका था उनका कहना है की

हर दिन लाखों कामगार रेलवे लाइन पार करके सिडकुल की इंडस्ट्रीज में काम करने के लिए जाते हैं जो बेहद जोखिम भरा है

उन्होंने कहा कि यदि किसी बीमार व्यक्ति को अचानक अस्पताल भी ले जाना पड़े तो उसे 10 से 12 किलोमीटर घूम करके अस्पताल तक पहुंचाना पड़ता है

वरिष्ठ समाजसेवी बलदेव राज छाबड़ा ने कहा कि रेलवे के द्वारा अंडरपास बनाने की प्रक्रिया शुरुआत कर दी गई थी लेकिन कुछ लोगों की वजह से फिर से अंडर पास के काम में बाधा आनी शुरू हो गई। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान डीएम उधमसिंहनगर उदय राज सिंह से फोन पर बात भी की जिसमें जिलाधिकारी ने जल्दी ही इस समस्या का समाधान कराने की बात कही। समाजसेवी बलदेवराज छाबड़ा ने प्रेस वार्ता में अंडर पास के निर्माण में देरी की गई तो वो जन आंदोलन की शुरुआत करेंगे जिसमें मटकोटा, छतरपुर, बिंदुखेड़ा धरमपुर, अर्जुनपुर, अमरपुर, हंस विहार, शांति विहार और भूरारानी के हजारों लोग हिस्सा लेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान बलदेव राज छाबड़ा के साथ बंटी कालरा, बेनी अनिलरावत, ज्ञानी जी, केशव शर्मा, हरेंद्र मलिक, अनिल ढींगरा, अंकुर बत्रा मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -