



देहरादून। जिले के पुलभट्टा में तैनात थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट को अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु केन्द्रीय गृह मंत्री पदक मिला है। बता दें वर्ष 2020 में कमलेश भट्ट को उत्कृष्ट अन्वेषण के लिये केन्द्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किये जाने का घोषणा की गयी थी। पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु घोषित केन्द्रीय गृहमंत्री पदक को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय देहरादून में प्रदान किये जाने हेतु आयोजन किया गया था।
जहां आज उत्तराखण्ड डीजीपी अशोक कुमार द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय, देहरादून में उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट को अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु घोषित केन्द्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित किया गया।
डॉ मंजुनाथ टीसी एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा एसआई कमलेश भट्ट को सम्मान हेतु बधाई दी गयी तथा भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी तरह मेहनत व लगन से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।
बता दें वर्ष 2016 में कमलेश भट्ट बाजपुर में एसएसआई पद पर तैनात थे। इस दौरान ड्यूरी गांव की महिला की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। विवेचना करते हुए कमलेश भट्ट ने मृतक महिला के नाखूनों के सैम्पल लिये थे। सैम्पल के आधार पर आरोपी तक पहुंचे। आरोपी के जैकेट में मिले खून के धब्बे की जांच कराने पर उसे महिला के खून से मैच कराया भट्ट ने ब्लाइंड केस का सूबतों के साथ खुलासा किया। इस केस में मजबूत विवेचना के आधार पर कोर्ट ने हत्यारोपी सर्वेश कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनायी। जांच में उत्कृष्टता के लिए देशव्यापी सूची में शामिल कमलेश भट्ट को गृहमंत्री भारत सरकार की ओर से पुरस्कृत किया गया।