Homeउत्तराखंडरामनगर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने सरकारी कार्य में अपने कर्मचारी देने से...

रामनगर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने सरकारी कार्य में अपने कर्मचारी देने से स्पष्ट इंकार किया

Spread the love

रामनगर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने सरकारी कार्य में अपने कर्मचारी देने से स्पष्ट इंकार किया

 

 

रामनगर। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने सरकारी कार्य में अपने कर्मचारी देने से स्पष्ट इंकार कर दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपे पत्र में समिति ने कहा कि इस वर्ष आपके कार्यालय द्वारा विभिन्न स्कूलों को क्षेत्रीय जनगणना व बाल गणना का दायित्व दिया गया था जिसको सभी विद्यालय द्वारा पूरा भी किया गया, किंतु उक्त स्कूल के मालिकों व कई अभिभावकों ने इस संदर्भ में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन में शिकायत दर्ज कराई है कि सभी स्कूल स्ववित्त पोषित है उनमें आवश्यकता अनुसार ही शिक्षक रखे गए हैं।

आपके द्वारा दिए गए कार्य के फलस्वरुप उक्त स्कूलों को अपने शिक्षकों को कार्य के लिए भेजना पड़ा, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है।अभिभावकों द्वारा शिकायत की गई कि स्कूलों में शिक्षक की कमी है और बच्चों की पढ़ाई नहीं करवाई जा रही है। उक्त अभिभावकों को सभी प्रकरण समझाने पर उनके द्वारा यह वक्तव्य दिया गया कि सरकारी कार्य सरकारी शिक्षकों से करवाया जाए हमारे बच्चों की पढ़ाई बाधित न की जाए, लिहाजा पब्लिक स्कूल एसोसिएशन का अनुरोध है कि आगे होने वाले इस प्रकार के कार्यक्रम में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन रामनगर अपने बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए अपने शिक्षक नहीं दे पाएगी । पत्र सौंपने वालों में ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के प्रसून श्रीवास्तव, ऑकबर्ड स्कूल के हिमांशु मिश्रा, डीडी छिम्वाल स्कूल के अतुल छिम्वाल, आईसीए टांडा के मनोज रावत थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!