रुद्रपुर। शहर स्थित आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल प्रंागण में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश के वीर शहीदों को याद करते हुए रंगारंग कार्यक्रमों के बीच अलंकरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहर के विधायक शिव अरोरा व डॉ. सीमा अरोरा, विशिष्ठ अतिथि सुदेश कुमार कमांडेट 15 एनडीआरएफ रुद्रपुर गदरपुर व विद्यालय के चेयरमैन एच.के. राय व प्रबंधक मोहित राय, निर्देशिका निधि राय, प्रधानाचार्य भावना भनोत व दिव्या भारद्वाज ने दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वहीं कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेरिट होल्डर अर्थात 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन, विद्यालय के संस्थापक विंग कमांडर एच0के0 राय ने नगद पुरूस्कार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
(वाणिज्य वर्ग) में हरमन कौर बब्बर ने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर भारत में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय तथा अपने जनपद का नाम रोशन किया। अर्शप्रीत कौर ने वाणिज्य वर्ग तथा वंश जिंदल ने विज्ञान वर्ग में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मुरादाबाद मंडल तथा रामपुर जिला टॉपर बनकर नया आयाम स्थापित किया। बच्चों ने कार्यक्रम के द्वारा ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ संगीत नाटिका के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को
भावभीनी श्रद्धांजलि दी। ‘‘अनेकता में एकता’’ पर नृत्य नटिका के माध्यम से एकता का संदेश दिया, ‘‘लहरा लो तिरंगा प्यारा’’ गीत के बोल से पूरा प्रांगण गंुजायमान हो गया। श्रीकृष्ण की मनोहारी झांकियां भी प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि शिव अरोरा द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि ये बच्चें भविष्य में अपने शहर व देश का नाम ऊचांई तक ले जायेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ ध्यान और अध्यात्म को भी अपनाना चाहिए। कमांडेट 15 एनडीआरएफ रुद्रपुर सुदेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को सेना में जाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्य डॉ. दीपक भट्ट, सुनील सोनी, बब्बर परिवार, डॉ. गर्ग, मनोज अरोरा एवं हार्टफुलनेस सोसायटी अरविंद व हरदयाल ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।