कांग्रेस समर्थित भुवन पांडे के लिए रंजीत रावत ने संभाला मोर्चा
रामनगर । कांग्रेस की आंतरिक खींचतान के कारण भले भुवन पांडे को पार्टी का सिंबल नहीं पाया , और पार्टी हाई कमान को यह सीट ओपन रखनी पड़ी । लेकिन पूर्व विधायक सुपर सी० एम० रंजीत रावत ने भुवन पांडे को जिताने के लिए सियासी चौसर पर अपने पहरेदार खड़े कर दिए हैं ।
संगठन में जबरदस्त पकड़ और कांग्रेस समर्थक मतदाताओं में रंजीत रावत की लोकप्रियता के चलते इस बार कांग्रेस के कार्डर हिंदू मतदाता और मुस्लिम मतदाताओं के एक बड़े धड़े का समर्थन पाण्डेय को मिलने की प्रबल संभावना है ।
इस तरह मतदान से पूर्व नगर पालिका रामनगर की चुनावी फाइट भाजपा बनाम भुवन पांडे भी हो सकती है ।