सीता स्वयंवर में रावण वाणासुर का हुआ संवाद, राम जी ने तोड़ा धनुष, परशुराम हुए क्रोधित
आज निकलेगी प्रभु राम की भव्य बारात
रुद्रपुर श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के चौथे दिन शुभारंभ समाजसेवी अजय तिवारी, ओम बापू मशीनरी के एम डी हरीश गुंबर,व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा एवं सेठी फूड्स के एम डी शिवेंद्र सेठी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया, उनके साथ विशाल गुंबर, चेतन कुमार, जी आर डी स्कूल की प्रिंसिपल सुरभी रस्तोगी भी उपस्थित थीं
समाजसेवी अजय तिवारी ने कहा कि रामलीला मंच एक पवित्र मंच है,इस पर आस्था रखने से बहुत सारे मुरादें पूरी होती हैं, हमे अपने जीवन में राम जी आदर्शों को अपनाना चाहिए जिससे कि हमारा जीवन उत्तम बन सके
संजय जुनेजा ने रामलीला मंचन पर श्री शिव नाटक क्लब को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि हमे रामलीला से अच्छी शिक्षा लेकर जानी चाहिए और बुराइयों को अपने जीवन से हटाना चाहिए
श्री शिव नाटक क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को पटका पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया,स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया
रामलीला के मंचन में सीता स्वयंवर, रावण वाणासुर संवाद, राम जी द्वारा धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाना, जयमाला, परशुराम लक्ष्मण संवाद तक की लीला का मंचन किया गया,जिसमे जनक की भूमिका सनी घई,रावण जीतू गुलाटी, वानासुर गर्व गुलाटी,राम गौरव अरोरा,लक्ष्मण रवि कक्कड़,परशुराम अवतार सिंह खुराना,राजा पुष्कर नागपाल,आदित्य कुमार,कृष गावड़ी,अभिनव अनेजा,शिवम चावला, वासु ठुकराल एवं भाट की भूमिका भारत हुड़िया द्वारा की गई
आज दिन में श्री राम जी की भव्य बारात निकाली जायेगी, रात्रि में मंचन में राजतिलक ऐलान, मंथरा कैकई संवाद, कैकई कोप भवन, राम जी को वनवास तक की लीला का मंचन किया जाएगा
श्री शिव नाटक क्लब के अध्यक्ष जगदीश सुखीजा ने सभी राम भक्तों से रामलीला के अवलोकन हेतु अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का निवेदन किया है