Homeउत्तराखंडकाम की खबर पढ़िए *राधा स्वामी सत्संग ब्यास में आयोजित विशाल सत्संग...

काम की खबर पढ़िए *राधा स्वामी सत्संग ब्यास में आयोजित विशाल सत्संग कार्यक्रम के चलते रूट डायर्जन प्लान

Spread the love

काम की खबर पढ़िए *राधा स्वामी सत्संग ब्यास में आयोजित विशाल सत्संग कार्यक्रम के चलते रूट डायर्जन प्लान

रूट डायर्जन प्लान दो अक्टूबर से चार अक्टूबर तक रहेगा

रूद्रपुर क्षेत्रार्न्तगत दिनांक 02.10.2023 03.10.2023 एवं 4.10.2023 को किच्छा रोड पर स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास, केन्द्र में विशाल सत्संग कार्यक्रम आयोजित है। उक्त आयोजन में भारी संख्या (लगभग 03 लाख) में भक्त / श्रद्धालु के साथ-साथ वी०वी०आई०पी० / वी०आई०पी० भी भाग लेंगे। एवं लगभग 20,000 वाहनों की सम्मिलित होने की सम्भावाना है, जिससे जनपद के शहर रूद्रपुर एवं कस्बा किच्छा में यातायात का दबाव अत्यधिक रहेगा व सड़क दुर्घटना घटित होने की आशंका रहेगी। जिसको दृष्टिगत रखते हुए दिनाँक 02.10.2023 से दिनांक 4.010.2023 तक रूद्रपुर शहर में भक्त / श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने व सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा भारी वाहनों के डायवर्जन हेतु यातायात प्लान बनाया गया है। जो दिनांक 02.10.2023 से दिनांक 4.10.2023 तक प्रभावी रहेगा। यातायात प्लान निम्नवत् रहेगा ।

*भारी वाहनों का डायर्जन प्लान -*’

*> किच्छा से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें काशीपुर / रामपुर की ओर जाना है- वह आदित्य चौक किच्छा से नगला बाईपास तिराहा पन्तनगर से दिनेशपुर मोड पन्तनगर से सुभाष चौक दिनेशपुर से दिनेशपुर मोड गदरपुर से अपने गनतव्य को जायेगें ।*

*> काशीपुर रोड से आने वाले समस्त भारी वाहन, जिन्हें सिडकुल / हल्द्वानी / किच्छा की ओर जाना है- वह दिनेशपुर मोड़ गदरपुर से वायाँ सुभाष चौक दिनेशपुर से अशोका लीलैण्ड से पन्तनगर से अपने गन्तव्य को जायेगें ।*

*> रामपुर की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन, जिन्हें किच्छा / काशीपुर की ओर जाना है- उन्हें आवश्यकतानुसार रामपुर बोर्डर व डिबडिया मोड़ से सोप्ती कान्टिनेन्टल (तेल मिल) से जाफरपुर, गदरपुर से अपने गन्तव्य को जायेंगे। शेष वाहनों को इन्द्रा चौक पर बैरियर लगाकर काशीपुर रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।*

*नोट:- 1- शहर क्षेत्र में प्रतिदिन की भाँति भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 23:00 बजे तक निम्न स्थानों से पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।*

*अति आवश्यक वाहनों को डायवर्जन से मुक्त रखा जायेगा।*


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!