



यूपी निकाय चुनाव के दृष्टिगत काशीपुर में भी निकाय चुनाव की बिसात बिछने लगी
काशीपुर। यूपी में होने जा रहे निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखंड के काशीपुर में भी निकाय चुनाव की बिसात बिछने लगी है। ऐसा कहा जा रहा है इसलिए कि काशीपुर महिला कांग्रेस कमेटी एकाएक सक्रिय हो उठी है, वो भी पूर्ण एकजुटता के साथ। जी हां, महिला कांग्रेस की कमान पूजा सिंह के हाथ में आते ही उन्होंने सभी को एक मंच पर लाने की कोशिश की और उनकी यह कोशिश कामयाब रही। कांग्रेस संगठन से जुड़ी सभी नेत्रियां व कार्यकर्तियां एक मंच पर दीख रहे हैं। किसी के प्रति किसी तरह का मनमुटाव नजर नहीं आ रहा है। आज सभी दावा कर रहे हैं कि निकाय चुनाव एकजुट होकर बेहद मजबूती से लड़कर जीत का परचम लहराया जाएगा। एक कार्यक्रम के दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा सिंह भी कह चुकी हैं कि कांग्रेस को मजबूत बनाए रखना ही उनका लक्ष्य है। इससे स्पष्ट है कि निकाय चुनाव में कांग्रेस कतई लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। इधर, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी चुनाव को लेकर कमर कस रखी है। वे भी चुनाव फतेह करने का दम भर रहे हैं। उनकी एकजुटता भी किसी से छिपी नहीं है। इधर, राष्ट्रीय पार्टी का रुतबा हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी का जलवा इस चुनाव में न होने की उम्मीद लगाई जा रही है, क्योंकि पार्टी का डंडा-झंडा बुलंद करने को कार्यकर्ता कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं, एक बार निकाय चुनाव जीत चुकी बहुजन समाज पार्टी ने भी हाथ-पांव चलना शुरू कर दिये हैं, लेकिन बसपा की गतिविधि ज्ञापन सौंपने तक सीमित है। वहीं, राजनीतिक दलों से इतर कुछ लोग निर्दलीय तौर पर चुनाव मैदान में उतरने की रणनीति भी बनाये बताए जा रहे हैं। बहरहाल, मेयर सीट के साथ ही पार्षद सीटों के लिए भी आरक्षित व अनारक्षित के इंतजार ने मामला उलझा रखा है, वैसे इच्छुक लोग चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं।