वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा वरिष्ठ जनों के लिए बैठक का आयोजन किया गया
काशीपुर। रामनगर रोड स्थित एक होटल में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति एवं हेल्पज इंडिया के सहयोग से वरिष्ठजनों के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठजनों को साइबर क्राइम को लेकर जागरूक किया गया ।हेल्पज इंडिया के उत्तराखंड इंचार्ज वैभव बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए जागरूक रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, पेटीएम द्वारा जरूरी जानकारियां न दें। उन्होंने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना ओपीटी नंबर भी नहीं देना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में लोगों ने विभिन्न डिजिटल की जानकारियां लीं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी मुक्ता सिंह, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, चंद्रभूषण डोभाल, कैप्टन पंकज शील, आनंद प्रकाश, सुरेंद्र सिंह, भीम सिंह ,टीका सिंह सैनी, अशोक कुमार अग्रवाल, एमके अग्रवाल, अरुण वर्मा, संतोष, मनोज कुमार डोबरियाल, जितेंद्र सिंह, हंस कौर, एसके अग्रवाल आदि तमाम सीनियर सिटीजन मौजूद रहे।