Homeउत्तराखंडजिलाधिकारी पंत ने 2 टिपर, 2 ई-रिक्शा व 1 ट्रैक्टर बैक लोडर...

जिलाधिकारी पंत ने 2 टिपर, 2 ई-रिक्शा व 1 ट्रैक्टर बैक लोडर को दिखाई हरी झण्डी, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में होगी आसानी

Spread the love

रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने गुरूवार को जिला कार्यालय परिसर से 02 टिपर, 02 ई-रिक्शा तथा 1 ट्रैक्टर बैक लोडर को हरी झण्डी दिखाकर नगर पंचायत लालपुर के लिए रवाना किया। जिनका उपयोग नगर पंचायत लालपुर में डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन में किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत के परिवहन बेड़े में कूड़ा उठाने वाले 02 टिपर, 02 ई-रिक्शा तथा 1 ट्रैक्टर बैक लोडर वाहन जुड़ गए हैं, जिससे घर-घर जाकर कूड़ा उठान कार्य मे और अधिक आसानी होगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ समाज की कल्पना स्वच्छता से ही साकार हो सकती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि स्वस्थ समाज एवं देश के निर्माण में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने जनता से अपील की कि गीले तथा सूखे कूड़े को अलग-अलग रखा जाये ताकि कूड़ा निस्तारण में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, ओसी कलैक्ट्रेट मनीष बिष्ट, अधिशासी अधिकारी आरपी बेजवाल आदि उपस्थित थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!