पूर्व केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री एवं अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने काशीपुर के ग्राम खरमासा स्थित होली एंजल पब्लिक स्कूल का किया उद्घाटन

खबरे शेयर करे -

पूर्व केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री एवं अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने काशीपुर के ग्राम खरमासा स्थित होली एंजल पब्लिक स्कूल का किया उद्घाटन

 

 

काशीपुर। होली एंजेल पब्लिक स्कूल खरमासा काशीपुर का उदघाट्न पूर्व केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री एवं अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा द्वारा किया गया। इस अवसर पर माँ सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ द्वीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम जैसे स्वागत गीत, वंदना तथा पहाड़ी नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति दी। अपने संबोधन की शुरूआत स्कूल की टीम को बधाई के साथ करते हुए पूर्व केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री एवं अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने कहा कि इसी टीम ने 17 वर्ष पूर्व अल्मोड़ा में एक स्कूल खोला था। आज काशीपुर में अत्याधुनिक स्कूल खोलकर इस टीम ने साबित कर दिया है कि वे शिक्षा क्षेत्र में बच्चों को अग्रणी पायदान पर ले जाने को कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने अपेक्षा जताई कि निश्चित ही अभिभावक इस स्कूल की सेवाएं लेकर अपने बच्चों को काबिल बनाने की ओर कदम बढ़ाएंगे। विद्यालय के चेयरमैन नारायण सिंह बिष्ट तथा डायरेक्टर्स बलवंत सिंह बिष्ट, दिवान सिंह बिष्ट तथा किशन सिंह बिष्ट ने बताया कि इस विद्यालय की शुरुआत काशीपुर में बच्चों को शिक्षा देने के साथ ही खेलों में भी परीक्षण देने के उदेश्य से की गई है। होली एंजेल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य डॉ. मनोज चौधरी ने उपस्थितजनों का स्वागत करते हुए अपने विचार रखे। प्रधानचार्या श्रीमती सरोज जायसवाल ने बच्चों के अभिभावकों का आभार जताया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, समाजसेवी दीपक बाली, भाजपा प्रदेश संयोजक डॉ. गिरीश चन्द्र तिवारी, पूर्व प्रदेश युवा मंच मंत्री जगमोहन सिंह बिष्ट, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रीतपाल सिंह (बोममा) तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *