Homeउत्तराखंडअग्रवाल महिला एकता अभियान ने मचाई सनातन नववर्ष की धूम

अग्रवाल महिला एकता अभियान ने मचाई सनातन नववर्ष की धूम

Spread the love

*अग्रवाल महिला एकता अभियान ने मचाई सनातन नववर्ष की धूम*

 

अग्रवाल समाज एकता अभियान की महिलाओं ने 26 मार्च 2023 को भगवा रैली का आयोजन किया गया। अग्रवाल महिला एकता अभियान सें जुडी समस्त सदस्यओं ने सनातन नववर्ष को एक दिन का पर्व न मानकर नौ दिन चलने वाला पर्व माना और केसरिया ध्वज यात्रा निकली।

भगवा ध्वज रैली में, जय श्री राम, जय माताकी, भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारों सें आकाश मंडल तक गुंजयमान हों उठा। बाल विकास विधायक काजल कश्यप जी ने रैली पर पुष्प वर्षा की तथा इसकी पूर्ण सफलता की कामना की साथ ही उन्होंने कहा कि समाज और सनातन धर्म के कल्याण के लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए , उन्होंने अग्रवाल समाज द्वारा उठाये गए इस कदम की बहुत सरहना की। राष्ट्रीय महिला सचिव सुरभि अग्रवाल ने बताया कि जिस केसरिया पताका के साथ रैली की जा रही हैं वह वस्तु कष्ट निवारक हैं तथा सर्व सुख प्रदाता हैं, इसे सभी सनातन बन्धुओं को अपने घरों पर लगाना चाहिए।

जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रगति अग्रवाल ने बताया की यही अपना सनातन नव वर्ष हैं समस्त सनातन प्रेमियों को इसे धूम धाम सें मनाना चाहिए।

रैली आवास विकास मोड़ सें प्रारम्भ होकर दुर्गा मंदिर, द्रोणा सागर तक गयी वहां जयकारो के साथ कीर्तन और महा आरती का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सुरभि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, विजेता अग्रवाल, सपना अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, प्रीती अग्रवाल, नूपुर अग्रवाल, काजल अग्रवाल आदि आदि सदस्य उपस्थित रहें।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!