Homeउत्तराखंडखोखरा देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़...

खोखरा देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी

Spread the love

*खोखरा देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी*

 

 

काशीपुर। चैती मेला परिसर स्थित मां बालसुन्दरी देवी मंदिर और दढ़ियाल रोड स्थित खोखरा देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। स्थानीयों के अलावा उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रों से भारी संख्या में यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां बाल सुंदरी देवी और मां खोखरा देवी के दर्शन किए प्रसाद चढ़ाया और मन्नत मांगी। बता दें कि काशीपुर का चैती मेला उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेलों में शुमार है। इस मेले में काशीपुर के साथ-साथ अन्य राज्यों से श्रद्धालु मां के दरबार में प्रसाद चढ़ाने आते हैं। इसे मां बालसुन्दरी देवी में श्रद्धालुओं की प्रगाढ़ आस्था ही कहा जाएगा कि इस बार भी मेले में प्रसाद चढ़ाने हेतु श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। बुधवार तड़के मां बालसुन्दरी देवी का डोला मंदिर भवन पहुंचते ही मां बाल सुंदरी देवी को प्रसाद अर्पित करने को श्रद्धालु उमड़ पड़े। उनका कहना है कि उन्हें मां के दरबार में आकर बहुत ही खुशी हो रही है। मां बाल सुंदरी देवी मंदिर के प्रधान पंडा वंश गोपाल विद्यापति अग्निहोत्री के मुताबिक दो दिनों में भारी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार में प्रसाद चढ़ाने पहुंचे है। उधर, खोखरा मंदिर के पुजारी पुलकित गोस्वामी ने बताया कि आज नवमी पर श्रद्धालु मां के दर्शन कर कृतार्थ हुए हैं। काफी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। मां खोखरा देवी और मां बाल सुंदरी देवी का आपस में सास-बहू का रिश्ता है। मां बाल सुंदरी देवी मां खोखरा देवी की सास हैं। मान्यता है कि मां खोखरा देवी अपने पति अभिमन्यु के साथ सती हो गई थीं, इसीलिए सबसे पहले इनकी पूजा का विधान है। खोखरा मंदिर पर पूजा करने और प्रसाद चढ़ाने के बाद श्रद्धालु मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में पूजा करने और माथा टेकने जाते हैं। श्रद्धालुओं के मुताबिक विवाह और संतान होने के बाद जोड़े खोखरा मंदिर और मां बाल सुंदरी देवी मंदिर पूजा करने आते हैं। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि दोनों ही मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए दोनों ही स्थानों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!