Homeउत्तराखंडनव वर्ष के उपलक्ष में क्षेत्र की सुख समृद्धि एवम शान्ति की...

नव वर्ष के उपलक्ष में क्षेत्र की सुख समृद्धि एवम शान्ति की कामना के लिए आर्य समाज मंदिर में हवन यज्ञ का अयोजन

Spread the love

नववर्ष 2023 के उपलक्ष्य में आर्य समाज मंदिर में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल एवम समाजसेवी संजय ठुकराल ने क्षेत्र में सुख समृद्धि एवम शान्ति की कामना हेतु हवन यज्ञ किया इस दौरान आर्य समाज मंदिर के पुरोहित प. प्रभात आर्य ने मंत्रोच्चारण के साथ पूर्णाहुति के साथ यज्ञ को संपन्न किया l पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि नववर्ष 2023 सभी के जीवन में सकारात्मक सोच एवम उर्जा लेकर आए उन्होने कहा कि भारत के लोगों द्वारा अंग्रेजी नववर्ष को मनाने का अभिप्राय यह है कि हम भारतवासी वसुधैव कुटुंबकम् को मानते हैं और पूरी दुनिया को अपने परिवार की तरह देखते हैं वहीं समाजसेवी संजय ठुकराल ने कहा कि

एक जलते हुए “दीपक” से हजारों “दीपक” रोशन किए जा सकते हैं, फिर भी उस “दीपक” की रोशनी कम नहीं होती, उसी तरह “खुशियां” बांटने से बढ़ती है, कम नहीं होती उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति में हर किसी के सुख और दुःख में शामिल होने परंपरा है इस दौरान हवन यज्ञ में शामिल होने वालों में पुर्व सभासद दलीप अधिकारी

राजेश सिह सक्सेना पूर्व सभासद गोविन्द राय , पूर्व सभासद सतनाम सिंह , बंटी राजौरिया , राजेंद्र चानना, हरीश तनेजा, सतीश तनेजा, सुखवंत सिंह, बाबी टुटेजा,

सुदीप सिंह, आदित्य धीमान ,राहुल सरीन ,आदित्य आहुजा,विशाल सिंह ,हैप्पी चौहान,दिनेश सती

अशोक रस्तोगी सुरज आर्या ,

कान्ती कोली, लक्ष्मण, राजवीर

आदेश ,राजीव,सुनील,बब्बू,ललित ,

हिम्मत राम कोली ,टिकू संजीव

सूरज आर्या ,राज कोली, बंटी कोली ने भी आहुति डालकर क्षेत्र में सुख शांति एवम समृद्धि की कामना की l


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!