काशीपुर। बाल विकास परियोजना में प्रभारी के पद पर कार्यरत एक महिला ने युवक पर उसका पीछा कर छेड़छाड़, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बैंक कालोनी निवासी बाल परियोजना अधिकारी ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि वह जसपुर में बाल विकास परियोजना में प्रभारी के पद पर कार्यरत है। आरोप लगाया कि जसपुर निवासी शाने आलम बीते कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था। आरोप है कि बीती 27 सितंबर को छह बजे जब वह अपने सहकर्मी के साथ सरकारी अस्पताल के पास आकर आटो रिक्शा का इंतजार कर रही थी कि तभी शाने आलम बाइक पर आया और उसके साथ छेड़छाड करने लगा। विरोध करने पर गालीगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शाने आलम को हिरासत में ले लिया। महिला ने आरोपी से जानमाल का खतरा बताया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।