ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन ने मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
काशीपुर। आल इंडिया मुस्लिम फैडरेशन के सदस्यों ने आज फैडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शेख अब्दुल अजीज कुरैशी के नेतृत्व में हल्द्वानी की बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर वहां रह रही आवाम को उजड़ने से बचाने की मांग करते हुए उस स्थान को कब्रिस्तान न बनाने की मांग की।उपजिलाध्किारी को सौंपे ज्ञापन में फैडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शेख अब्दुल अजीज कुरैशी ने बताया कि बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की बात एक दो घरों की नहीं हजारों घरो और पचासों हजार जीवित व्यक्तियों के जीवन से जुड़ी है। बनभूलपुरा में इन दिनों हाहाकार मचा है। बताया कि पचास वर्षो से हल्द्वानी शहर की रौनक व खुशहाली में उक्त लोगों ने चार चांद लगाये हैं। अब इस प्रकरण में इनकेजीवन की डोर मुख्यमंत्री के फैसले पर अटकी है। फेडरेशन ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्राी से इनकी सुध लेकर अपनत्व के भाव को कायम रखकर तथा अध्यादेश के माध्यम से इस जटिल समस्या का समाधन निकालने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में आरिफ खान, हनीफ अंसारी गुड्डू, मोहम्मद कमर, राशिद अंसारी, फहीम अख्तर, अलीम एड., शफीक अहमद एड., आकिब एड. मेहराज एड. आदि दर्जनों लोग थे।