सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज में न्यू ईयर फेस्ट 2023 का भव्य आयोजन हुआ
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेन्ट एण्ड लाॅ काॅलेज प्रांगण में न्यू ईयर फेस्ट-2023 का भव्य आयोजन रविवार को किया गया, जिसका शुभारम्भ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बिजनेस डेवलपमेंट आॅफीसर सीएसआईआर- आईआईपी देहरादून श्रीमती पदमा कुमारी एस पत्नी एडीजी लाॅ एण्ड आॅर्डर साइबर क्राइम उत्तराखण्ड एवं विशिष्ट अतिथि कर्नल आरके शर्मा, कमाण्डेन्ट हेमपुर डिपो द्वारा फीता काटकर एवं आकाश में शान्ति के प्रतीक श्वेत कबूतर उड़ाकर किया गया। तत्पश्चात सभी उपस्थित अतिथियों ने फेट में स्टाॅलों का भ्रमण किया एवं आनन्द उठाया। इसके प्रश्चात “नशामुक्ति जनजागरूकता अभियान” पोस्टर मैकिंग कम्प्टीशन में विभिन्न विद्यालयों एवं क्षेत्र से आये विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें निर्णायक रहे केडीएफ काशीपुर के अध्यक्ष राजीव घई एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अमरजीत साहनी द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों का चयन किया गया गया जिसमें चन्द्रावती कन्या महाविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा शिवानी रावत प्रथम, टीएमयू मुरादाबाद की बीएफए फाईन आर्टस की प्रथम वर्ष की छात्रा कुमकुम द्वितीय एवं एससी गुड़िया लाॅ काॅलेज की एलएलबी प्रथम वर्ष की छात्रा पुष्पा गोला तृतीय रही। इसके अतिरिक्त निर्णायक मण्डल द्वारा चन्द्रावती काॅलेज की खुशी सिंह एवं एससीजी आईएमटी
की छवि चौहान को सांत्वना पुरस्कार दिये गये। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने संस्थान के संस्थापक स्व. सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर एससी गुड़िया मेमोरियल जीके परीक्षा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त संस्थान की चैयरमेन श्रीमती विमला गुड़िया, उपाध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डा. नीरज आत्रेय, डा. योगराज सिंह, चक्रेश जैन, निखिल पन्त, सुरेन्द्र पाल, डा. संजय अग्रवाल, संजय चतुर्वेदी, आकाश गर्ग, चरनजीत कौर, कुमकुम राजपूत, दीपिका अग्रवाल सहित संस्थान के निदेशक डा. केवल कुमार, पवन कुमार बक्शी निदेशक (प्रशासन, पीजी एवं लाॅ), डा. निमिषा अग्रवाल (प्रिंसिपल, यूजी) सहित सभी फैकल्टी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।