



अतिव्यस्ततम एमपी चौक के समीप स्थित एक होटल के बाहर से खड़ी बाइक को चोरों उठा ले गए
काशीपुर। अतिव्यस्ततम एमपी चौक के समीप स्थित एक होटल के बाहर खड़ी बाइक चोर उठा ले गया। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। डाक्टर लाइन निवासी आकाश पुत्र संजीव कुमार ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसकी स्पलैण्डर बाइक संख्या यूके 18एल-9578 बीती 6 जनवरी की सायं एमपी चौक पर जगत होटल के समीप खड़ी थी कि कोई उसे चोरी कर ले गया। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।