



दिनेशपुर । थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय को डीआईजी नीलेश आन्नद भरणे ने उसके बेहतर कामों की सराहना करते हुए सम्मानित किया है।
तेज तर्रार युवा और मित्र व्यवहार के साथ अपराधियों पर पैनी नजर रखने वाले सब इंस्पेक्टरों में गिने जाने वाले दिने थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय अपनी तैनाती से ही अपराधियों के खिलाफ खड़ा एक्शन ले रहे , नशे के सौदागरों के लिए तो वह बुरा सपना साबित हुए हैं । अपनी तैनाती के पास दिनेशपुर क्षेत्र में उन्होंने ताबडतोड कार्रवाई करते हुए नशा कारोबारियों की कमर तोड दी है । पिछले दिनों उन्होंने एक ढाबे में नशे का करोबार करने वाले बड़े नशा तस्कर को गिरफ्तार किया था , तो बुलेट से घर घर नशा पहुंचाने वाले भी गिरफ्तार उन्हीं की टीम ने करके नशा कारोबारी की कमर तोड दी । रुद्रपुर में मैट्रोपोलिटन कालौनी में फर्जी डिग्री बनाने वाले गैंग का खुलासा किया था , वह फरार मुख्य आरोपी को भी वही गिरफ्तार करके लाए थे , आज भी फर्जी डिग्री बनाने वाले केस की जांच उन्हीं के कंधों पर पर है ।