Homeउत्तराखंडपढ़िए...नैनीताल पुलिस ने नियम विरूद्व चलने वाले 1082 चालकों पर की कार्यवाही...

पढ़िए…नैनीताल पुलिस ने नियम विरूद्व चलने वाले 1082 चालकों पर की कार्यवाही ,45 वाहन सीज, 135 डीएल निरस्तीकरण 

Spread the love

पढ़िए…नैनीताल पुलिस ने नियम विरूद्व चलने वाले 1082 चालकों पर की कार्यवाही ,45 वाहन सीज, 135 डीएल निरस्तीकरण

 

नशे में खतरनाक ड्राइविंग करने वाला गिरफ्तार

 

 

नैनीताल ।प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने*/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों एवं ऐसे वाहन चालक जो स्वयं के साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में डाल रहे हैं के विरूद्व सभी थाना/यातायात एवं सीपीयू प्रभारियों को नियमानुसार *सख्त कार्यवाही करने के निर्देश* दिये गये हैं।

उक्त क्रम में *डॉ0 जगदीश चन्द्र एसपी ट्रैफिक के पर्यवेक्षण में* समस्त थाना/चौकी/यातयात एवं सीपीयू प्रभारियों द्वारा *अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत रैश ड्राइविंग, ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, बिना हेलमेट, मोबाईल पर बात करते वाहन चलाने, नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्व लगातार कार्यवाही* की जा रही है।

इसी क्रम में आज ब्लॉक ऑफिस के सामने कालाढॅूगी रोड मुखानी के पास *नशे में खतरनाक तरीके से वाहन संख्या- यूके-04एडी-5608 स्कूटी चलाते पाए जाने पर चालक देवेन्द्र* सिंह निवासी- राम बिहार कॉलोनी पीलीकोठी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। उक्त के विरूद्व धारा- 39/192/184/202/207 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए *चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज* किया गया।

 

चैकिंग के दौरान *दिनॉक- 13.10.2023* को *278 लापरवाह वाहन चालकों* के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए *16 वाहन सीज कर 44 चालकों के डीएल निरस्तीकरण* हेतु कार्यवाही की गयी तथा *103400 रूपये का जुर्माना जमा* करवाया गया।

 

*विगत 05 दिवस में 1082 चालकों के विरूद्व कार्यवाही, 45 वाहन सीज, 135 चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही कर 4,16,400 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया।* *अभियान जारी है*


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!