



राजकीय बलिका इंटर फाजिलपुर महसैला, रुद्रपुर उधम सिंह नगर में समग्र ‘शिक्षा अभियान द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान” के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता: 2023 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ० राजेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।
रुद्रपुर । प्रधानाचार्या पार्वती देवी, द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय को पुष्प गुच्छ एवं बैज अलंकरण कर सम्मानित किया गया। सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत के उपरान्त ब्लॉक विज्ञान समन्वयक विनिती जगदीश चौधरी द्वारा विज्ञान क्विज की जानकारी से छात्र/ छात्राओं को अवगत कराया गया। रुद्रपुर ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा 6 से कक्षा-8 तक के 3- 3 छात्र/ छात्राओं की 20 टीमों (विद्यालय स्तर पर प्रथम) द्वारा प्रतिभाग किया गया। ब्लॉक विज्ञान समन्वयक विनीता जगदीश चौधरी के नेतृत्व में लिखित परीक्षा के उपरान्त चयनित ‘टीमों को क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया गया। क्विज़ के 5 अलग-अलग राउण्ड (बहुविकल्पीय, बजर राउण्ड, रैपिड फायर ओडियो – विजुअल राउण्ड) में विज्ञान एवं गणित से 100 अंकों के प्रश्न पूछे गये। क्विज में प्रथम स्थान टीम – 1- कुन्पायन, गुलनाज, आरिफा ‘टक.वा.5 को फाजलपुर महरौला द्वितीय स्थान – अक्षत गोयल, शुभम सिंह, आयुष्मान तिवारी (सरस्वतीनि वाम इस्कॉ तृतीय स्थान- कु.दिया, रजनी, आरती (रा. क. कु. प्रा०वि० रुद्रपुर ) ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी स्थान प्राप्त टीमों को स्मृति चिन्ह देकर पुरुस्कृत किया गया। प्रधानाचार्या द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ममता रानी द्वारा किया गया इस अवसर पर शुभा रावत, डॉ. बसन्ती रानी,संगीता नेगी, विमला प्रसादा,अहिल्या मिश्रा, डॉ० पूनम रानी, निर्मा, ॐ अलका यादव, कमल सक्सेना, हरीश चन्द्र लाई विजयकुमार सिंह, सुधा राही, बृजराजसिंह ,सुधासिंह ,लता सिंह पन्त, पूनम चड्ढा , आदि उपस्थित रहे। निर्दयानक मण्डल में ललित मोहन जोशी (रा -प्रा० मि. संजयनगर,पूजा बत्रा ए एन झा इंटर कॉलेज रुद्रपुर ,वंदन चौहान ,