काशीपुर पहुंचे पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह

खबरे शेयर करे -

काशीपुर पहुंचे पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह

 

 

काशीपुर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार की जमकर खिंचाई की। उन्होंने कहा कि, डबल इंजन सरकार में जनता के अच्छे दिन सपने की तरह गायब हो गए। लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रह हैं। काशीपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने मंडी गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि देशभर के साथ ही उत्तराखंड राज्य में मंहगाई और बेराजगारी से त्रस्त जनता भाजपा को वोट देकर की गई भारी भूल के लिए पश्चाताप करते हुए कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी निगाहें लगाए हुए है। कई तरह की भर्तियों में घोटाले का जिक्र करते हुए कांग्रेसी नेता ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार न दे सकी और उनके सपने घोटालों से चकनाचूर कर डाले। कांग्रेस इन घोटालों की सीबीआई जांच कराने की मांग उठा रही है ताकि बड़े चेहरे बेनकाब हों, लेकिन सरकार इससे बच रही है। कानून व्यवस्था पय भी प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी गंभीरता से आगे बढ़ रही है। दावा किया कि निश्चित ही इन चुनावों में कांग्रेस को सफलता मिलेगी। इस दौरान जसपुर विधायक आदेश चौहान, काशीपुर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट और ब्लॉक अध्यक्ष रवि ढींगरा भी थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *