मोहल्ला खालसा स्थित दादा मियां की मजार पर विश्व शांति के लिए उर्स का आयोजन किया गया
काशीपुर। मोहल्ला खालसा स्थित दादा मियां की मजार पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व शांति के लिए उर्स कमेटी द्वारा उर्स का आयोजन किया गया, जिसमें कव्वालों ने विश्व शांति के लिए धार्मिक एकता के संदेश के लिए कव्वालियों की प्रस्तुति की। कव्वालियों में मुख्य रूप से अख्तर कव्वाल ने देशभक्ति की कव्वाली से वहां पर उपस्थित श्रोतागण मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। प्रदेश से आए विभिन्न क्षेत्रों के कव्वालो ने अपनी-अपनी कव्वाली तथा शेरो शायरी से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। सैयद हसन अली दादा मियां की दरगाह पर हजारों लोग मन्नते मांगते हैं और ऐसा विश्वास है कि जो इनकी दरगाह पर मन्नत मांगता है वह मन्नत अवश्य पूरी होती है। सैयद हसन अली की मजार का इतिहास कई वर्षों पुराना है। उर्स का शुभारंभ सैयद हसन अली दादा मियां की मजार पर चादर चढ़ाकर व वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा फीता काटकर हुआ। शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि उर्स का आयोजन धार्मिक एकता का संदेश देता है और दूरदराज से आए हुए कव्वालो की कव्वाली का शब्दार्थ मानव एकता के उस संदेश की कड़ी को जोड़ता है जिसमें धार्मिक एकता के पुष्ट की ज्योति उजागर होती है। इसके बाद धार्मिक अनुष्ठानों के साथ कुल शरीफ हुआ जिसमें लोगों ने फातेह पढ़ी। इस मौके पर सैयद ओवेश, सोहेल अब्बास, इलियास भारती, शफीक अंसारी, पार्षद नजमी अंसारी, सैयद आसिफ अली, फरमान अब्बास, नासिर, अकरम हुसैन, आमिर, राजा तथा सैकड़ों जायरीन शामिल थे।