Homeउत्तराखंडभाजपा नेता चुघ ने मटकोटा में मां भगवती के विशाल जागरण का...

भाजपा नेता चुघ ने मटकोटा में मां भगवती के विशाल जागरण का धार्मिक अनुष्ठानों के बीच मां की पावन ज्योति प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया

Spread the love

रूद्रपुर : वरिष्ठ भाजपा नेता, समाजसेवी एवं युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने गत रात्रि सिडकुल के सामने ग्राम मटकोटा स्थित मंदिर में मंदिर कमेटी द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आयोजित मां भगवती के विशाल जागरण का धार्मिक अनुष्ठानों के बीच मां की पावन ज्योति प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। जागरण में भजन गायक कलाकार संदीप ग्रोवर की अगुवाई में मां भगवती एवं श्री सांई जागरण मण्डल द्वारा सारी रात सुंदर भजनों द्वारा मां की महिमा का गुणगान किया गया। इससे पूर्व श्री चुघ का आयोजन स्थल पर पहुंचने पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। श्री चुघ ने उपस्थित भक्तजनों को कहा कि आज क्षेत्र वासियों का यह परम सौभाग्य है कि मंदिर में आयोजित भगवती जागरण में सभी को मां का आर्शीवाद लेने का अवसर मिला। उन्होंने कहा जिस स्थान पर मां का जागरण होता है सम्पूर्ण क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। श्री चुघ ने मंदिर कमेटी को भी हर वर्ष मां का जागरण करने के लिए बधाई दी। कमेटी अध्यक्ष अमित गौड़ ने बताया कि क्षेत्र वासियों के सहयोग से सबकी मंगलकामना को लेकर मंदिर में प्रतिवर्ष मां भगवती जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है। जागरण में सर्वप्रथम गुरु वंदना तत्पश्चात मां का आव्हान किया गया और देवी देवताओं के स्वागत में फूलों की वर्षा की गई। भजन गायक कलाकारों ने श्री राम हनुमान कथा सुनाने के साथ मां भगवती की महिमा के कई भजन सुनाए। जिन्हें सुनकर भक्तजन तालियां बजाते हुए मां के नाम का जयघोष करते रहे। प्रातःकाल तारारानी की कथा के बाद आरती हुई और प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर में विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अमित गौड़, चेतन गौड़, ललित गोयल, अखिलेश गौड़, अरुण चौहान, कुलवंत सिंह जीना, कुलदीप सिंह राजपूत, विजय भान सिंह, लालजी सिंह, सत्येंद्र यादव, पूनम पांडे, अभिनय गौड़, सुमन साह, पूजा , कोमल, किरण कार्की, मृदुला राजपूत सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।


Spread the love
Must Read
Related News