



घर से मंदिर के लिए निकली युवती संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता
काशीपुर। घर से मंदिर के लिये निकली एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आईटीआई थाना क्षेत्र के मोहल्ला श्यामनगर निवासी एक महिलाने पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री 20 जुलाई की सुबह मोटेश्वर मंदिर के लिये निकली थी। तब से घर वापस नहीं आई है। कहा कि उसकी पुत्री मोबाइल भी अपने साथ लेकर गई है। उसकी हर जगह तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।