1.59 लाख रुपए कि साइबर ठगी के आरोप में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ किया केस दर्ज
काशीपुर। बैंक से ज्यादा ब्याज दिलाने के नाम पर 1.59 लाख रुपए की साइबर ठगी के आरोप में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुंडेश्वरी रोड स्थित आनंद होम्स निवासी देवेंद्र सिंह रावत पुत्र रणजीत सिंह रावत ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि कुछ दिन पूर्व बीटीसी वीआईपी कार्ड समूह के नाम से एक ग्रुप में उसको एक व्यक्ति ने जोड़ दिया, जिसमें और लोग भी शामिल थे। जहां ग्रुप के माध्यम से एक व्यक्ति ने उसको पैसे पर अच्छा ब्याज दिलाने की बात कहकर पांच अलग-अलग बार में ₹1.59 लाख रुपए उससे जमा करा लिए। लेकिन उसको ब्याज भी नहीं मिला और पैसे भी वापस नहीं मिले। पुलिस ने तहरीर के आधार पर साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रभारी कोतवाल प्रदीप मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।