भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने किया आयुर्वेद चिकित्सक वैद्य प्रदीप भंडारी को सम्मनित

खबरे शेयर करे -

रूद्रपुर/रामनगर देश विदेश में प्रतिष्ष्ठित आयुर्वेद चिकित्सक वैद्य प्रदीप भंडारी को उनके द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने उनके ग्राम पावलगढ़, कोटाबाग रामनगर(नैनीताल) स्थित चिकित्सा केंद्र जाकर पगड़ी पहनाकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। श्री चुघ ने बताया कि वैद्य श्री भंडारी पिछले करीब ग्यारह वर्षों से चिकित्सक के रूप में उचित सेवा मूल्य पर लोगों के तमाम असाध्य रोगों का सफल उपचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि डा. भंडारी किडनी, केंसर, उदर, शरीर में जोड़ों के दर्द सहित कई असाध्य रोगों के गौ मूत्र तथा जड़ी बूटियों से सफल उपचार करने में देश के अनेक राज्यों के साथ ही कई देशों में भी प्रतिष्ठा अर्जित कर चुके हैं। उनके चिकित्सा केंद्र में निरंतर देश विदेश के भारी संख्या में असाध्य रोगों से पीड़ित लोग उपचार कराने के लिए आते हैं। जो देवभूमि उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। ऐसे महान चिकित्सक को सम्मानित करते हुए उन्हें भी गर्व महसूस हो रहा है। वैद्य प्रदीप भंडारी ने बताया कि चिकित्सा अनुभव के साथ ही उन पर ईश्वर व संत महापुरुषों का हमेशा आर्शीवाद रहा है। जिसकी बदौलत वह यहां पर आने वाले रोगियों के असाध्य रोगों का सफल उपचार करने मे कामयाब हो रहे हैं। उन्होंने बताया यहां उपचार कराने के लिया आने वाला कोई भी व्यक्ति संत महापुरुषों के आर्शीवाद से निराश नहीं लौटा है। उनका वह गौ मूत्र तथा जड़ी बूटियों से उपचार करते हैं। इस दौरान चिकित्सा केंद्र के स्टॉफ सहित उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली के साथ कई राज्यों से आए लोग मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *