रूद्रपुर अग्रवाल युवा संगठन द्वारा अग्रसेन जयंती उत्सव के दूसरे दिन आज मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमे अग्रवाल टाइगर्स टीम विजयी हुई। अग्रवाल युवा संगठन के मीडिया प्रभारी ने बताया की अग्रसेन जयंती उत्सव के द्वितीय दिवस आज द्रोण कॉलेज के मैदान मे अग्रवाल युवा संगठन के सदस्यो के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमे अग्रवाल टाइगर्स विजयी हुई। उन्होने बताया कि अग्रसेन जयंती उत्सव के अंतर्गत विभिन्न सेवा कार्य किए जाएंगे जिसमे भोजन वितरण तथा रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक दीपक मित्तल और अंकित अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन जयंती उत्सव के द्वितीय दिवस आज द्रोण कॉलेज के मैदान मे अग्रवाल युवा संगठन के सदस्यो के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच की शुरुआत अग्रकुल के पितामह महाराजा अग्रसेन और कुल देवी महालक्ष्मी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुई। मैच के मुख्य अतिथि जिले के उपजिलाधिकारी श्री प्रत्यूष सिंह, वरिष्ठ अग्रबंधु और द्रोण कोलेज के अध्यक्ष श्री विजय भूषण गर्ग ने सभी खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया और टॉस उछालकर मैच प्रारम्भ करवाया। उपजिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह जी उद्घाटन करते हुए 22रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अग्रवाल टाइगर्स ने 215रन बनाए और अग्रवाल वॉरियर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 177 रन पर धराशायी हुई। शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिद्धांत अग्रवाल को बेस्ट बैट्समैन और पूरे मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर साकेत अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। विजयी टीम के कप्तान विकास जिंदल को विजयी ट्रॉफी प्रदान की गयी और सभी खिलाड़ियो को स्मृति चिन्ह दिये गए।
मैच मे अम्पाइर की भूमिका अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष अमित जिंदल ने निभाई, स्कोरर सूरज अग्रवाल और आयुष अग्रवाल रहे। कमेंट्री नितेश गुप्ता द्वारा की गई। युवा संगठन के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी श्री प्रत्यूष सिंह जी को स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया।
मैच के आयोजन हेतु मैदान और सभी व्यवस्था करवाने हेतु द्रोण कॉलेज के अध्यक्ष, समिति और सभी कर्मियों का धन्यवाद दिया और स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष गौतम रुंगटा, महामंत्री कुशल अग्रवाल, नितेश गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष अमित जिंदल, महामंत्री विनय बंसल, कोषाध्यक्ष सीए सूरज अग्रवाल, श्रीओम अग्रवाल, विकास जिंदल, अनुज अग्रवाल, शुभम गर्ग, शुभम अग्रवाल, दीपक मित्तल, आयुष अग्रवाल, हिमांशु जिंदल, अंकित अग्रवाल, वैभव मित्तल, ध्रुव अग्रवाल, अमन अग्रवाल, राज अग्रवाल, अमन मित्तल, पुलकित गर्ग, आयुष गर्ग, सिद्धांत, साकेत, समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।