



फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
काशीपुर। आबकारी अधिनियम में फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नगर के मौहल्ला सिंघान निवासी आशु वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा आबकारी अधिनियम की धारा 60 के मुकदमे में फरार चल रहा था। न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन जेएम ने आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किए थे। न्यायालय से जारी वारंट के आधार परपुलिस उपनिरीक्षक धीरेंद्र सिंह परिहार व कांस्टेबल गिरीश मठपाल ने वारंटी को गिरफ्तार कर लिया।