काशीपुर। घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग के बैग में रखी ढाई लाख रूपये की रकम चोरी हो गई। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में मौहल्ला काजीबाग निवासी 85 वर्षीय अमरनाथ शर्मा ने कहा कि उनकी पत्नी का कई वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। उनका इकलौता बेटा हांगकांग में रहता है। यहां घर में वह अकेले रहते हैं। उनके घर का कामकाज करने एक नौकरानी आती है। 20 अगस्त की सुबह करीब साढ़े सात बजे उनकी अलमारी खुली हुई थी। बैग चारपाई पर पड़ा था और उसमें रखी ढाई लाख रूपये की नकदी गायब थी। उस समय घर में सिर्फ नौकरानी ही थी। कोई दूसरा व्यक्ति उस बीच घर पर नहीं आया। अमरनाथ ने अपनी नौकरानी पर ही रूपये चुराने का शक जताया है। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।