विधानसभा में विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर मुख्य बाजार समीप मल्टीस्टोरी पार्किग निर्माण के विषय को उठाया

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर । विधायक शिव अरोरा ने नियम 53 के अंर्तगत रुद्रपुर व्यापारियों की बहुत लंबे समय से चली आ रही पार्किंग की समस्या को लेकर विधानसभा में विषय को रखा। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि रुद्रपुर शहर में जाम की समस्या बहुत पुरानी है जिसमे आये दिन दुर्घटना व आम जन को समस्या होती रहती है जिसको देखते हुए विधायक शिव अरोरा ने जिला प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मुख्य बाजार समीप सिचाई विभाग की जमीन का मौका मुआयना किया था । वही विधायक शिव अरोरा के प्रयास से जिला प्राधिकरण द्वारा मई माह में शासन को जमीन हस्तांतरण हेतु प्रस्ताव बनाकर भेजा था जिसमे उपर मुख्यसचिव आनंद वर्धन द्वारा जुलाई माह में जमीन हस्तांतरण की कार्यवाही करते हुए सिचाई विभाग की जमीन को आवास विभाग के नाम कर दिया जाने के आदेश किये गये थे । वही जिला प्राधिकरण द्वारा सभी कार्यवाही पूर्ण करते हुए एक आधुनिक मल्टीस्टोरी पार्किंग का डिजाइन बनाकर DPR वित्त स्वीकृति हेतु शासन को भेज दिया गया है। पार्किंग चार मंजिला प्रस्तावित है जिसमे छः सो गाड़ियों के पार्किग की व्यवस्था है । जिसके अस्तित्व में आते ही मुख्य बाजार व उसके आस पास की बहुत बड़ी समस्या व आम जनता को जाम से निजाद मिल जायेगी । विधायक शिव अरोरा ने उक्त विषय के संदर्भ में विधानसभा में वित्तीय स्वीकृति की मांग हेतु उपरोक्त विषय को सदन में रखा। वही विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार भी जताया जिन्होंने बेहद कम समय मे शुरुवाती सभी प्रक्रिया जिसमे जमीन हस्तांतरण से लेकर अन्य सभी कार्यवाही पर अतिशीघ् सहमति दी। विधायक शिव अरोरा ने कहा DPR शासन को भेजा जा चुका है और वित्त स्वीकृति प्रदान होते ही जल्द ही रुद्रपुर शहर को एक आधुनिक मल्टीस्टोरी पार्किग मिल जायेगी। विधायक शिव अरोरा ने सदन के माध्यम से प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित कहा वित्त स्वीकृति होते ही रुद्रपुर शहर का बहुत बड़ी समस्या का समाधान हो जायेगा।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *