



पढ़िए …सीएम धामी ने दिया नगर निगम को उत्तराधकारी
मेयर रामपाल को बैठाया उत्तराधिकारी की कुर्सी पर
साढ़े चार साल से मेयर की कुर्सी थी खाली, बगल में बैठ कर कार्य कर रहे थे मेयर
रुद्रपुर आखिर रुद्रपुर नगर निगम की मेयर की कुर्सी को साढे चार साल बाद अपना उत्तराधिकारी मिल गया आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेयर रामपाल सिंह को उनकी कुर्सी पर बैठाया और शुभकामनाएं दी आपको बता दे मेयर रामपाल सिंह ने नगर निगम चुनाव जीतने के दौरान नजूल भूमि के सरलीकरण करने के बाद ही अपने उत्तराधिकार की कुर्सी में बैठेने की बात कही थी विधानसभा सभा चुनाव में भी नजूल भूमि के मामले में थोड़ी बहुत कार्यवाही भी हुई लेकिन मेयर रामपाल ने नजूल भूमि के पूर्ण तरीके से सरलीकरण के बाद ही अपनी कुर्सी में बैठने की बात कही बाद में धामी सरकार ने नजूल भूमि के मामले में आवश्यक सरलीकरण किया जिस पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम के नए कार्यालय के शुभारंभ के मौक़े पेर मेयर रामपाल सिंह को उनकी कुर्सी पर बैठाया और शुभकामनाएं दी इस दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट , विधायक शिव अरोरा , प्रदेश मंत्री विकास शर्मा मौजूद थे जिसके बाद आज साढे चार साल बाद नगर निगम की कुर्सी को अपना उत्तराधिकारी मिल गया कुर्सी में बैठने के बाद मेयर रामपाल भावुक भी हुए उन्होंने कहा जनता के आशीर्वाद से वे इस कुर्सी तक पहुचे है आगे भी वे जनता की सेवा में समर्पित रहूंगा