केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने ब्राजील में उधम सिंह नगर के ढोलपुर गांव के सहज दीप
के निधन के बाद परिजनों की शव भारत लाये जाने की गुहार के बाद तत्काल विदेश मंत्रालय से संपर्क कर कार्रवाई करने की प्रयास शुरू किए हैं।
श्री भट्ट ने बताया कि उधम सिंह नगर के गांव ढोलपुर पोस्ट खानपुर जिला उधम सिंह नगर निवासी संदीप पुत्र जसवीर सिंह ब्राजील की शिपिंग कंपनी एमटीएम प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत थे। जिनका निधन हो गया, जिसके बाद परिजनों द्वारा सहज दीप के शव को भारत लाए जाने को लेकर गुहार लगाई गई है। जिस पर उनके द्वारा तत्काल विदेश मंत्रालय को संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई गई। जिस पर ब्राजील में भारतीय दूतावास से संपर्क कर संबंधित कंपनी से भी वार्ता की गई है श्री भट्ट ने कहा कि जल्द से जल्द सहज दीप का शव उनके परिजनों को प्राप्त हो इसके लिए ब्राजील स्थित भारतीय एंबेसी ने भी हर संभव मदद का भरोसा दिया है, श्री भट्ट ने कहा कि जल्द सहजदीप के शव को भारत लाए जाने की कार्रवाई की जाएगी।