Homeउत्तराखंडशैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद) रूद्रपुर के तत्वाधान में रक्षाबंधन पर्व शैल...

शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद) रूद्रपुर के तत्वाधान में रक्षाबंधन पर्व शैल परिसर में धूमधाम से मनाया गया

Spread the love

शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद) रूद्रपुर के तत्वाधान में रक्षाबंधन पर्व शैल परिसर में धूमधाम से मनाया गया

 

रुद्रपुर ।कार्यक्रम में ज्योतिषाचार्यों पं0दिनेश चन्द्र पन्त,पं0दीप चन्द्र जोशी,पं0सतीश लोहनी एवं पं0त्रिलोचन पनेरू ने मंत्रोजाप के साथ विधि – विधान से रक्षा सूत्र व जनेऊ को पवित्र करने के पश्चात उपस्थित लोगों को जनेऊ धारण करवाई ।पंडित दिनेश चंद्र पंत जी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को जनेऊ के विषय में जानकारी दी उन्होंने बताया कि त्योहारों के माध्यम से मानव परमात्मा के प्रति श्रद्धा व कृतज्ञता व्यक्त करता है इसी क्रम में रक्षाबंधन व ऋषि तर्पण श्रावण मास की पूर्णिमा को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है ।पंडित सतीश लोहनी जी ने जानकारी दी की ऋषि तर्पण मुख्यतः जनेऊ बदलने का पर्व है जनेऊ 96 चक्र व 96 हजार ऋचाओं अर्थात दो लोकों का प्रतीक माना जाता है तथा तीन धागे (सूत्र) शरीर (पौरूष) वाणी एवं मन मस्तिष्क को वश में करने का माध्यम माना गया है इस अवसर पर शैल परिषद के अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में अपने बच्चों को अवश्य प्रतिभाग कराना चाहिए ताकि बच्चे अपनी संस्कृति को जान सकें और संस्कारवान बन सकें।

शैल समिति के महामंत्री एडवोकेट दिवाकर पांडे ने कहा कि ऋषि तर्पण नारायणी पूर्णिमा, श्रावणी पूर्णिमा एवं कजरी पूर्णिमा के रूप में पूर्व- पश्चिम व उत्तर – दक्षिण में पूरी श्रद्धा वह सदभाव से मनाया जाता है उत्तराखंड में यह पर्व जन्यो-पुन्यो व ऋषि तर्पण के नाम से जाना जाता है इस अवसर पर शैल सांस्कृतिक समिति रूद्रपुर के अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह पटवाल, महामंत्री श्री दिवाकर पांडे, कोषाध्यक्ष डी0के0 दनाई, राजेंद्र बोरा, दिनेश बम, हरीश दनाई, धीरज पांडे,राजेन्द्र बलौदी,मोहन उपाध्याय, पूर्व वी0सी0 डा0बी0एस0बिष्ट,उत्तम सिंह जन्तवाल,मनोज जोशी, विद्यासागर पाठक,डा0एल0एम0उप्रेती,डी0डी0गुणवन्त, कार्तिकेय उप्रेती, रितेश मिश्रा, सुधीश मालवीय ,राधेश्याम शुक्ल, महेश्वर सिंह रौतेला, देवेंद्र जोशी ,कृष्णा मिश्रा ,सुदर्शन सिंह चौहान, खिमानंद जोशी, कैलाश चंद्र जोशी, हर्षित दनाई ,आदित्य जोशी, आनंद मणि नौटियाल ,आयुष ,चंद्र बल्लभ घिंडियाल ,रमेश चंद्र जोशी, राजेश्वर जोशी ,नरेंद्र सिंह रावत, राधा कृष्ण पांडे,कार्तिक काण्डपाल आदि उपस्थित रहे


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!