होली चाइल्ड स्कूल की मेधावी छात्रा ‘सुबुक मुस्कान‘ बनी सिविल जज
होली चाइल्ड स्कूल में शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों के जगत में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। विद्यालय की पूर्व छात्रा व केमरी, जिला-रामपुर निवासी सुबुक मुस्कान, वर्ष-2022 बैच ने 30 सितम्बर 2023 को घोषित रिजल्ट में अपनी लगन व कठिन प्रयासों से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यू,पी.सी.एस.सी.) द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की परीक्षा में 29वीं रेंक अर्जित विद्यालय व क्षेत्र को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर आज विद्यालय में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिंटू दूबे, उप-प्रधानाचार्य (एडमिन) श्री प्रदीप कुमार जोशी व उप-प्रधानाचार्य (अकाॅदमिक) श्रीमति मंजू अधिकारी ने सुबुक मुस्कान को बुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व सम्मानित किया। सुबुक मुस्कान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता द्वारा प्रदत्त संस्कारों, स्कूल द्वारा प्राप्त बुनियादी शिक्षा व शिक्षकों एवं अपनी कढ़ी मेहनत को दिया। उसने बताया कि किसी भी परीक्षा के लिए सतत् प्रयासरत् रहना चाहिए उसके परिणाम से भयभीत नहीं होना चाहिए।
प्रधानाचार्य श्री मिंटू दुबे ने बताया कि होली चाइल्ड स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर विगत वर्षों में अनेकानेक विद्यार्थी उच्च पदों पर आसीन हो चुके हैं। इससे पूर्व स्कूल के मेधावी छात्र लोकेश दताल सिविल सेवा परीक्षा 2015, एश्वर्य वर्मा ने 2021 बैच में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान व ए.आई.आर.-4 अर्जित किया तथा छात्रा तान्या मिड्ढा ने पी.सी.एस. (जे) वर्ष-2022 की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
सुबुक मुस्कान की इस उपलब्धि पर संस्था के संरक्षक श्री योगराज बत्रा, चेयरमैन श्री आर॰ के॰ बत्रा, वाइस चेयरमैन श्री विकास बत्रा, श्री विनय बत्रा, एम॰ डी॰ श्रीमति पूजा बत्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिंटू दुबे, उप-प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार जोशी, श्रीमति मंजू अधिकारी, कोआर्डिनेटर श्रीमति जसपाल कौर तथा समस्त विद्यालय परिवार ने सराहना करते हुए हार्दिक बधाई दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।