







जसपुर स्थित श्री साईं इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में होली महोत्सव के तहत खेली गई अबीर गुलाल रंगो की होली
जसपुर। श्री साईं इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, महुआडाबरा, जसपुर की ओर से होली महोत्सव काआयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी होली महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। साथ ही बाहर से बुलाए गए कलाकारों द्वारा आर्केस्ट्रा के माध्यम से सुन्दर प्रस्तुति दी गई। फूलों की होली व अबीर-गुलाल की होली का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जसपुर विधायक आदेश चौहान ने सभी को होली की बधाई देते हुए रंगों के इस त्यौहार को सौहार्दपूर्वक मनाते हुए भाईचारा बनाये रखने का आहवान किया। साथ ही श्री साईं इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, महुआडाबरा की उन्नति की कामना करते हुए बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रबंधन तंत्र को साधुवाद दिया। वहीं, प्रबंधक राजकुमार सिंह ने कहा कि जसपुर क्षेत्र व उसके आसपास क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनका भविष्य उज्जवल बनाना संस्थान का प्रमुख लक्ष्य है। बताया कि इस वर्ष विद्यालय में तीन नये कोर्स बढ़ाये गये हैं। इससे विद्यार्थी खासे लाभान्वित होंगे। उन्होंने सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं भी दीं। इस दौरान प्रिंसिपल संदीप सिंह चीमा, प्राचार्य डा. ममता सिंह, कौशल कुमार, अतुल कुमार, मोबीन अहमद, दिवाकर बिष्ट, सूर्यप्रताप, विनय कुमार, पंकज कुमार, लोकेश कुमार, फहीम सैफी, नदीम अहमद, प्रवीण चौहान व डा. रवीन्द्र ससिंह वरगली आदि स्टाफ मौजूद रहा।