पढ़िए…उधमसिंहनगर जनपद में आबकारी विभाग एक्टिव मोड में
दो दिन में कई अवैध शराब के अड्डों को नष्ट करने के साथ कई लीटर लाहन नष्ट किया
रुद्रपुर उधमसिंहनगर जनपद में आबकारी विभाग एक्टिव मोड में नजर आ रहा है जनपद में कच्ची और अवैध शराब के खिलाफ दो दिन से अभियान जारी है विभाग ने आज रामेश्वरपुर और रायपुर क्षेत्र में कच्ची और अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जिसमें विभाग ने तीन भट्ठियों को तोड़ा और कई लीटर लाहन मौके पर नष्ट किया
आबकारी आयुक्त , जिलाधिकारी द्वारा जनपद में अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 01 रुद्रपुर टीम द्वारा ग्राम रामेश्वरपुर और रायपुर में चल रहे अवैध शराब बनाने वाले अवैध अड्डों को नष्ट किया गया कार्यवाही के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रही 03 भट्टियों को मौके पर नष्ट कर 320 लीटर अवैध शराब खाम बरामद किया और 8000 किलोग्राम लाहन को मौके पर नष्ट कर 3 अज्ञात अभियुक्तो के विरूद्ध 60 आबकारी अधिनियम में कार्यवाही की गई । जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान का कहना है की आगे भी
अवैध कच्ची शराब के अड्डों के समूल विनष्टीकरण का अभियान जारी रहेगा