




पढ़िये…पूर्व विधायक राजेश और पुत्र श्रेयांस ने बरसात में लोगो को दी राहत
ट्रैफिक पुलिस और गरीब लोगो के दिये
छाते
पंडित राम सुमेर शुक्ला मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट के बैनर तले किये छातों का वितरण
किच्छा पंडित राम सुमेर शुक्ला मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने बरसात के मौसम में एक सराहनीय कदम उठाते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और ट्रस्टी श्रेयांश शुक्ला के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को छाता भेंट किया
उनका कहना है की बरसात के मौसम में पुलिस कर्मी बिना भीगे हुए अपनी ड्यूटी पूरी कर सकें और शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे।
इसके साथ ही, ट्रस्ट ने ठेली और फड़ वालों की भी मदद की जो अपनी रोजी-रोटी के लिए बारिश में भीग कर अपने सामान बेचने को मजबूर थे। इन सभी मेहनतकश लोगों को भी ट्रस्ट की ओर से छाते वितरित किए गए, ताकि वे बारिश में बिना भीगे अपना काम कर सकें और उनकी रोजी-रोटी प्रभावित न हो।



