रुद्रप्रयाग प्रदेश में जहां भी आपदा आई मुख्यमंत्री धामी वहां पहुंचे और लोगों की परेशानियों को जानने की कोशिश की अब मुख्यमंत्री जिलों के प्रवास पर है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आम लोगो से मिलने और रूबरू होने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ते है
ऐसा ही देखने को रुद्रप्रयाग में मिला जहां मुख्यमंत्री धामी बरसात के बीच छाता लेकर तिलवाड़ा में मॉर्निंग वॉक में निकल पड़े और आम लोगो से मिलने लगे और उनके साथ बातचीत की उनकी समस्याओं को सुना यही नहीं मुख्यमंत्री धामी रास्ते में पड़े एक ढाबे में गए और स्थानीय लोगों और चारधाम जाने वाले यात्रियों के साथ चाय भी पी यात्रियों से चारधाम यात्रा में के बारे में जानकारी ली और ढाबे कर्मियो से बातचीत करते हुए उनके मजेदार चाय की तारीफ भी की और बिल चुका कर वापिस आ गए।